पटरी से उतरी लखनऊ-आनंद विहार डबल डेकर ट्रेन, बचाव कार्य जारी
मुरादाबाद : लखनऊ से आनंद विहार जाने वाली ट्रेन 12583 डबल डेकर एक्सप्रेस रविवार मुरादाबाद के पास बेपटरी हो गई। इसके दो कोच पटरी से उतर गए। उस समय ट्रेन में लखनऊ से नई दिल्ली जाने वाले सैकड़ों यात्री सवार थे। ट्रेन सुबह 10 बजे मुरादाबाद से पहले कटघर से गुजर रही थी। तभी अचानक हादसा हो गया।
जानकारी के मुताबिक अभी तक किसी के घायल होने की कोई सूचना नहीं आयी है। ट्रेन में मौजूद यात्रियों ने बताया कि स्टेशन के नजदीक होने के नाते लखनऊ आनंद विहार डबल डेकर ट्रेन स्लो थी। इस कारण बड़ा हादसा नहीं हुआ। जब ट्रेन डिरेल हुई तो लोग कुछ समझ नहीं पाए और नीचे उतरकर देखने पर पता चला कि ट्रेन बेपटरी हो गई है।
हादसे के बाद बरेली से मुरादाबाद जाने वाला रेल मार्ग बंद हो गया। इससे लखनऊ-मुरादाबाद रुट पर ट्रेनें जहां के तहां खड़ी हो गईं और ट्रेनों का संचालन बाधित हो गया। फिलहाल, ट्रेन को पटरी पर वापस लाने के लिए रेलवे अधिकारियों ने काम शुरू करा दिया है। डबल डेकर के सी 5 और सी 7 कोच डिरेल हुए हैं। डीआरएम समेत आला रेल अफसर मौके पर पहुंच गए हैं। दोनों कोच के यात्रियों को दूसरे कोच में शिफ्ट किया जा रहा है।