पटवारी के लिए आवेदन आमंत्रित
![पटवारी के लिए आवेदन आमंत्रित](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2017/11/पटवारी-के-लिए-आवेदन-आमंत्रित.jpg)
यदि आप पटवारी बनने की आस लगाए बैठे हैं तो यह खबर आपके लिए बेहतर साबित हो सकती है। दरअसल मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड ने ‘पटवारी’ पद की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 11 नवंबर 2017 है। संबंधित पदों के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इससे पहले आवेदन कर सकते हैं।
इससे संबंधित अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां इस प्रकार हैं।
मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा पटवारी के लिए बुलाए गए आवेदन।
रिक्त पदों की कुल संख्या: – नोटिफिकेशन के अनुसार पदों की कुल संख्या 9,235 है।
आवेदनकर्ता के लिए योग्यता:- उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक होना चाहिए। साथ ही हिंदी टाइपिंग की और कंप्यूटर की जानकारी हो।
चयन प्रक्रिया:- उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर होगा।
आयु सीमा:- उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष तय की गई है।
अंत में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट व्हीवायएपीएएम डॉट निक डॉट इन पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।