राष्ट्रीय
पटवारी के 4400 पदों पर भर्ती, 12वीं पास भरें फॉर्म
स्तक टाइम्स/एजेंसी- 12वीं पास युवाओं के लिए पटवारी के पदों पर बंपर भर्ती निकली है। राजस्व विभाग में पटवारी के 4400 पदों को भरने के लिए फॉर्म जारी किए गए हैं।
इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को वेतनमान के तौर पर 5200 से 20200 रुपए और 2400 रुपए ग्रेड पे दिए जाने का प्रावधान है।
पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 12वीं पास होना अनिवार्य है। इसके अलावा कंप्यूटर की बेसिक जानकारी में सर्टिफिकेट और देवनागरी लिपि में टाइप का ज्ञान होना जरूरी है।
पदों के लिए निर्धारित आयुसीमा 18 से 35 वर्ष है। आयु की गणना 1 जनवरी 2016 को की जाएगी। इन पदों के लिए आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से स्वीकार किए जाएंगे। आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 दिसंबर 2015 है।
पदों के लिए प्रारंभिक लिखित परीक्षा फरवरी 2016 में और मुख्य लिखित परीक्षा संभवत: अप्रैल 2016 में आयोजित की जाएगी। प्रवेश पत्र जनवरी 2016 के अंतिम सप्ताह से ऑनलाइन डाउनलोड किए जा सकते हैं।
पदों के लिए आवेदन शुल्क सामान्य वर्ग के लिए 650 रुपए, ओबीसी एवं एसबीसी वर्ग के लिए 450 रुपए और एसटी-एससी-महिला एवं विशेष वर्ग के लिए 350 रुपए निर्धारित किया गया है। शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि 9 दिसंबर 2015 है।
आवेदन पत्र भरने और पदों की अधिक जानकारी के लिए विभाग की वेबसाइटwww.rsmssb.rajasthan.gov.inयाhttp://rsmssb.rajasthan.gov.in/RecuitmentAdvertisement.html
याhttp://rsmssb.rajasthan.gov.in/Documents/Patwar_Exam_2015_16_Advt.pdfपर लॉगइन कर सकते हैं।