पटवार भर्ती में RTI से हुआ बेहद चौंकाने वाले खुलासा
एजेन्सी/ सीकर. सरकारी नौकरी की भर्ती परीक्षाओं में आसमान छूती मेरिट के बीच पटवार भर्ती प्रारंभिक परीक्षा में बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है। आरटीआई के तहत मिली जानकारी के अनुसार परीक्षा में एक्स सर्विस मैन व सामान्य वर्ग की विधवा महिलाओं का एक से भी कम अंक पर चयन हो गया है। परीक्षा में एक्स सर्विस मैन की कट ऑफ 0.102 व विधवा महिलाओं की कट ऑफ महज 0.1769 ही रही है।
यही नहीं परीक्षा में एससी, एसटी, एसबीसी व ओबीसी के कट ऑफ माक्र्स भी जनरल वर्ग से ज्यादा है। एेसे में सरकार की पिछली कई भर्तियों की तरह पटवार भर्ती परीक्षा भी विवादों में घिर गई है।
प्राप्त सूचना के मुताबिक परीक्षा में सबसे कम कट ऑफ माक्र्स जनरल वर्ग की रही है। पुरुष वर्ग की जनरल कट ऑफ जहां 104.5139 रही है, वहीं ओबीसी की कट ऑफ 147.4531, एसबीसी की 123.9037, एससी की 112.788 तथा एसटी की 106.5833 रही है। एेसा ही अंतर हालात महिला, तलाकशुदा, विधवा महिला वर्ग के कटऑफ माक्र्स की भी हैं।
हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ
2015 परीक्षा में आरक्षित वर्ग की कट ऑफ अनारक्षित वर्ग से ज्यादा होने को हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ बताकर विरोध हो रहा है। राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष उपेन यादव का कहना है कि आरएएस प्री परीक्षा के मामले में 2015 में ही हाईकोर्ट ने आरक्षित वर्ग की कट ऑफ अनारक्षित वर्ग से ज्यादा होने का गलत ठहराया है। इसके बावजूद बोर्ड ने यह गलती जानबूझकर की है। बकौल यादव सरकार को आरक्षित व अनारक्षित वर्ग की कट ऑफ समान रख बीच का रास्ता निकालना चाहिए।
आंसर की पर विवाद
इधर, परीक्षा की आंसर की को लेकर भी विवाद चल रहा है। राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड की ओर से आंसर की जारी किए बिना सीधे ही परिणाम जारी करने पर अभ्यर्थियों में आक्रोश है। अभ्यर्थियों का कहना है कि आरपीएससी की तरह बोर्ड को पहले आंसर की जारी कर उस पर आपत्ति मांगनी चाहिए थी। बाद में परिणाम जारी करना था।
ये रही कट ऑफ
जनरल (पुरुष)- 104.5139
जनरल (महिला)- 82.2508
जनरल (विधवा महिला)-0.1769
जनरल (तलाकशुदा
महिला)- 17.546
ओबीसी (पुरुष)- 147.4531
ओबीसी (महिला)- 123.0526
ओबीसी (विधवा महिला)-1.6087
ओबीसी (तलाकशुदा
महिला)- 112.8221
एसबीसी (पुरुष)- 123.9037
एसबीसी (महिला)- 82.8334
एससी (पुरुष)- 112.788
एससी (महिला)- 80.54
एससी (विधवा महिला)-3.2642
एसटी (पुरुष)- 106.5833
एसटी (महिला)- 85.3022
एसटी (विधवा महिला)-2.7196
सहरिया (पुरुष)- 41.7851
सहरिया (महिला)- 19.5015
एक्स सर्विस मेन- 0.102
स्पोट्र्स पर्सन- 49.021