
फरीदाबाद। हरियाणा के फरीदाबाद के दशहरा मैदान में पटाखा बाजार में मंगलवार शाम अचानक आग लगने से लगभग 250 दुकानें जलकर खाक हो गई हैं। दमकल प्रवक्ता के अनुसार आग पर काबू पाने के लिए 22 दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई और स्थिति को काबू में किया। आशंका है कि आग का कारण शार्ट-सर्किट है। इस हादसे में बसंत कालड़ा एवं प्रेम सिंह घायल हो गये, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस आयुक्त एएस चावला एवं महापौर अशोक अरोड़ा मौके पर पहुंचे। इस घटना के विरोध में लोगों ने बादशाह खान चौक पर जाम लगा दिया। सूत्रों ने बताया कि जाम लगा रहे दुकानदारों ने कई वाहनों को भी क्षति पहुंचाई। पुलिस ने जाम लगा रहे दुकानदारों को तितर-बितर किया। वहीं, जिला उपायुक्त ने इस घटना के मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दिए हैं। एजेंसी