दिवाली के बाद प्रदूषण कम करने के मकसद से दिल्ली-एनसीआर में लागू किया गया ग्रेडेड रेस्पॉन्स ऐक्शन प्लान पहले ही दिन फेल होता नजर आया। प्रदूषण की रोकथाम के लिए केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) की 40 गश्ती टीमें अपनी रिपोर्ट तो दे रही हैं, लेकिन उन पर ठीक से ऐक्शन नहीं हो पा रहा है। ऐसे में दिवाली पर पटाखों की बिक्री पर बैन के बाद भी प्रदूषण से बहुत राहत मिलने की उम्मीद नहीं की जा सकती।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ये टीमें ग्रेडेड प्लान लागू होने से पहले 1 अक्टूबर से ही सक्रिय हैं और रोजाना सरकार को रिपोर्ट भी दे रही हैं, जहां से ये संबंधित विभागों को भेज दी जाती हैं, लेकिन ज्यादातर में ऐक्शन टेकन रिपोर्ट नहीं मिल रही। सिस्टम को दुरुस्त करने के लिए ऑनलाइन मॉनिटरिंग सिस्टम भी तैयार किया जा रहा है, जिसमें सभी विभागों की ऐक्शन टेकन रिपोर्ट लाइव देखी जा सकेगी, लेकिन यह भी दिसंबर तक ही बन पाएगा।