उत्तर प्रदेश
पटाखों में विस्फोट से चार की मौत
दस्तक टाइम्स/एजेंसी-
आगरा। थाना एत्मादपुर इलाके के नेशनल हाइवे दो पर सवारियो से भरे टेम्पो में रखे पटाखों में विस्फोट होने से चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी और करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गये। बताया जाता है कि टेम्पो में कोई छोटा व्यापारी पटाखे बेचने के लिए ले जा रहा था। अचानक हुए धमाके से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। तब तक लोगों की समझ में आया कि विस्फोट टेम्पो में हुआ है। लोग बचाने के लिए दौड़ पड़े तब तक चार लोगों की मौत हो चुकी थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जनता के सहयोग से घायलों को अस्पताल पहुंचाया।