टॉप न्यूज़फीचर्ड

पटेलों को आरक्षण नहीं तो 2017 में कमल नहीं खिलेगा: हार्दिक

patel rallyअहमदाबाद। जाति आधारित आरक्षण की मांग को लेकर पटेल समुदाय ने मंगलवार को यहां 10 किलोमीटर लंबी क्रांति रैली निकाली। जीएमडीसी मैदान में पाटीदार अनमत आंदोलन समिति (पीएएएस) के संयोजक हार्दिक पटेल ने संकल्प लिया कि आरक्षण की मांग से कोई समझौता नहीं किया जाएगा।  पटेल ने कहा, यदि आरक्षण की मांग नहीं मानी गई, तो 2017 में कमल नहीं खिलेगा। समुदाय की भारी भीड़ की ओर इशारा करते हुए पटेल ने कहा कि पटेल समुदाय ने साबित कर दिखाया है कि यदि उनके हक को देने से इंकार किया गया, तो वे कुछ भी करने में सक्षम हैं। रैली में पटेलों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए गुजरात के अधिकांश हिस्सों और पूरे अहमदाबाद में सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान, स्कूल व कॉलेज स्वत: बंद थे। पुलिस व जिला प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे।  रैली को प्रदेश की मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल के लिए सीधी चुनौती के रूप में देखा जा रहा है। महारैली के दौरान शहर के आयुक्त शिवानंद झा सहित शीर्ष पुलिस अधिकारियों ने सुरक्षा प्रबंध का जायजा लिया और सुरक्षाबलों को संयम बरतने का निर्देश दिया, वहीं हार्दिक पटेल ने अपने समर्थकों से किसी भी कीमत पर शांति बनाए रखने की अपील की।

 

 

Related Articles

Back to top button