राजनीतिराष्ट्रीय

पटेल कांग्रेसी और धर्मनिरपेक्ष थे : प्रधानमंत्री

pradhaअहमदाबाद (एजेंसी)। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने मंगलवार को सरदार पटेल के कांग्रेस के साथ जुड़ाव और धर्मनिरपेक्ष मूल्यों से प्रेम को याद किया। इसके शीघ्र पहले गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने इच्छा जाहिर की थी कि लौह पुरुष को देश का प्रथम प्रधानमंत्री बनना चाहिए था। देश के प्रथम गृह मंत्री को समर्पित संग्रहालय के उद्घाटन समारोह में मोदी के भाषण के बाद प्रधानमंत्री ने कहा कि देश के आकार को निर्धारित करने में सरदार पटेल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। प्रधानमंत्री ने कहा कि यह उनका सौभाग्य है कि वह ऐसी पार्टी से जुड़े हैं जिससे सरदार पटेल भी जुड़े थे। प्रधानमंत्री के साथ मंच पर नरेंद्र मोदी भी मौजूद थे। प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि सरदार पटेल धर्मनिरपेक्ष थे और कांग्रेस की मजबूती के लिए हमेशा काम करते रहे।

Related Articles

Back to top button