दिल्लीराजनीतिराष्ट्रीय

पटेल पर फिल्म के प्रस्ताव को मंजूरी देगी सरकार : मनीष तिवारी

tiwarigनई दिल्ली (एजेंसी)। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी ने यहां कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल के जीवन पर फिल्म के प्रस्ताव को सरकार मंजूरी देगी। मशहूर स्वतंत्रता सेनानी की विरासत पर कब्जा करने की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की कोशिशों से कांगे्रस की चिंता के बीच यह बयान आया है। संवाददाताओं के सवालों का जवाब देते हुए तिवारी ने कहा कि लोगों को प्रेरणा देने वाली और देश के इतिहास में दस्तावेज बनने वाली फिल्म को प्रोत्साहन देने का दायित्व राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम (एनएफडीसी) और फिल्म डिवीजन का है। तिवारी ने कहा  ‘‘लोग प्रस्ताव लेकर आते हैं और ये दोनों संस्थाएं ब्योरे की जांच करने के बाद अपनी भूमिका निभाती हैं।’’ तिवारी ने कहा  ‘‘यदि कोई प्रस्ताव आता है तो हम न केवल उसे मंजूरी देंगे  बल्कि आवश्यक योगदान भी देंगे।’’

Related Articles

Back to top button