उत्तर प्रदेशफीचर्डराज्यराष्ट्रीयलखनऊ

पटेल प्रतिमा के लिए हर गांव से जाएगा एक किलो लोहा

patलखनऊ (दस्तक ब्यूरो)। भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट सरदार पटेल की विश्व की सबसे ऊंची लोहे की प्रतिमा के निर्माण में प्रदेश के लोहे की अहम भूमिका होगी। यह बात इस प्रोजेक्ट के लिए उत्तर प्रदेश के संयोजक बनाए गए पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश सिंह ने कही। सिंह ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि जिले और गांव स्तर पर समितियों का गठन कर प्रदेश के सभी 51,914 गांवों का दौरा कर हर गांव से एक किलो लोहा और गांव की मिट्टी जमा की जायेगी। इस लोहे और मिट्टी को गुजरात पहुंचाने के लिए वहां से एक विशेष प्रकार का बॉक्स और ट्रक आएगा जिसमें रखकर इसे वहां पहुंचाया जाएगा। इन बॉक्सों में जीपीएस लगे होंगे  जिससे उनकी स्थिति पर नजर रखी जाएगी।
उन्होंने बताया कि मोदी स्वंय प्रदेश के सभी गांवों के प्रधानों को एक पत्र भेजेंगे और हर गांव के प्रधान की फोटो और उसका नाम प्रतिमा के पास में बनने वाले म्यूजियम में लगाई जाएगी। यह वह लोहा होगा  जिससे किसानों ने खेत में काम किया है। उन्होंने कहा कि यह पूरा कार्यक्रम गैरराजनीतिक होगा। इसलिए भाजपा के कार्यकर्ता इसमें सहयोग तो करेंगे लेकिन उसके नाम और बैनर का प्रयोग नहीं करेंगे। देश के साढ़े छह लाख गांवों के किसानों से एकत्रित होने वाले लोहे से सरदार पटेल की 182 मीटर ऊंची प्रतिमा का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल की प्रतिमा के निर्माण के लिए शिलान्यास 31 अक्तूबर को हो चुका है। उन्होंने कहा कि केंद्र में सबसे ज्यादा समय तक सत्ता में रही कांग्रेस ने सरदार पटेल को वह सम्मान नहीं दिया  जिसके वह हकदार थे। अब सरदार पटेल और देश के किसानों को यह सम्मान देने का बीड़ा नरेद्र मोदी ने उठाया है।

Related Articles

Back to top button