![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2016/01/pathankot-attack-1452420716.jpg)
पंजाब के पठानकोट एयरबेस में 4 जनवरी की रात को भारी फायरिंग की खबर आई थी। दरअसल इस फायरिंग की वजह थर्मल इमेजिंग डिवाइस में दो सस्पेकटेड इमेज नजर आने के बाद हुआ। जानकारी के मुताबिक एनएसजी और एयरफोर्स के सर्च ऑपरेशन के दौरान हेलिकॉप्टर में इमेजिंग डिवाइस पर नजर रखे एक सुरक्षा कर्मी ने जानकारी दी कि दो टेररिस्ट बेस हैंगर की ओर बढ़ रहे हैं। जिसके बाद सिक्योरिटी फोर्सेस की ओर से करीब आधा घंटा फायरिंग की गई। बाद में पता चला कि इमेज में जो नजर आ रहा था वे टेररिस्ट नहीं बल्कि जंगली सुअर थे।
क्या हुआ था?
– कॉमबिंग आपरेशन के दौरान सुरक्षा कर्मी को इमेजिंग डिवाइस में दो इमेज नजर आई थी।
– सुरक्षाकर्मी ने एयरबेस के हैंगर की तरह इमेज के बढ़ने के दिए अलर्ट
– इसके बाद घुसपैठियों को वॉर्निंग दी गई, लेकिन उन पर कोई असर नहीं होता दिखाई दिया। जिसके बाद जवानों ने फायरिंग की।
– इमेजिंग डिवाइस में दिखी दोनों इमेज टेररिस्टों की नहीं बल्कि दो सुअरों की थीं। जो पास की कॉलोनी से एयरबेस एरिया की तरफ बढ़ रहे थे।
US ने पाक को दी चेतावनी
अमेरिका का मानना है कि पठानकोट हमले के बाद वक्त आ गया है कि पाक आतंकी नेटवर्कों के खिलाफ कार्रवाई की अपनी बात पर अमल करे। हमले में पाक की संलिप्तता की खबरों के बीच, अमरीकी विदेश मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, पाकिस्तान को उन्हें बचाने के लिए अब वैसे खोखले बहाने नहीं बनाने चाहिए, जैसे उसने मुंबई हमले के समय बनाए थे। अधिकारी ने यह संकेत भी दिया कि अमेरिका असैन्य सरकार को समय और मौका देना चाहता है कि वह अपने शब्दों के अनुरूप काम करे।
विदेश सचिव वार्ता 15 को ही: पाकिस्तान
पाकिस्तान ने भारत-पाक के विदेश सचिव स्तर की बातचीत पर भ्रम की स्थिति दूर करते हुए साफ किया कि वार्ता 15 जनवरी को ही होगी। पाक पीएम नवाज शरीफ के सलाहकार सरताज अजीज ने कहा, दोनों विदेश सचिव हाल ही में तय द्विपक्षीय वार्ता के तहत होने वाली बैठकों के लिए समय तय करेंगे। वैसे, दूसरे मुद्दों के अलावा कश्मीर भी बातचीत का हिस्सा होगा। इससे पहले, भारत ने पठानकोट हमले को वार्ता से जोड़ते कहा है कि पाक को तत्काल और निर्णायक कदम उठाना होगा।