![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2016/01/kumar_1451922786.jpg)
उत्तर प्रदेशराष्ट्रीयलखनऊ
पठानकोट अटैक पर बोले अक्षय- टेरिरिस्टों को उनके घर में घुस कर मारो
![kumar_1451922786](http://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2016/01/kumar_1451922786-300x261.jpg)
अक्षय ने कहां दिया ये बयान?
अक्षय कुमार ने सोमवार को ये बयान लखनऊ में दिया। वो लखनऊ में प्रीमियर बैडमिंटन लीग के प्रमोशन के लिए आए थे।
और क्या कहा अक्षय ने?
-पठानकोट हमले को लेकर उनसे सवाल पूछा गया।
-अक्षय कुमार ने कहा-मैं रील हीरो हूं रियल लाइफ का नहीं। पठानकोट में जो हुआ वह दुख की बात है। न्यू पेपर में पढ़ा कि कैसे हमारे जवान शहीद हो गए।
-पीएम मोदी और नवाज शरीफ की जो मुलाकात हुई है वह अच्छी है।
-ऐसे हमेले जानबूझ कर किए जाते हैं।
-मैंने अपनी फिल्मों में यह दिखाने की कोशिश की है कि आर्मी के लोगों की लाइफ कैसी होती है। उनके परिवार के लोगों पर क्या बीतती है। ताकि लोग जान सके कि कितनी मुश्किल होती है आर्मी की लाइफ।
पठानकोट में अभी क्या है हालात?
– पठानकोट एयरबेस पर पाकिस्तानी आतंकियों ने शनिवार तड़के हमला किया।
– तीन दिन हो चुके हैं, लेकिन अभी ऑपरेशन जारी है।
– सात जवान शहीद हुए हैं।
– छह आतंकी मारे गए हैं।
– सिक्युरिटी फोर्सेस ने सोमवार को बताया कि अभी भी ऑपरेशन जारी है।
भारत कर चुका है सर्जिकल स्ट्राइक
– इंडियन आर्मी ने दूसरे देश की सीमा में सर्जिकल स्ट्राइक कर चुकी है।
– 3 जून को मणिपुर के चंदेल जिले में उग्रवादियों ने बीएसएफ के काफिले पर हमला किया, इसमें 28 जवान शहीद हुए थे।
– आर्मी ने पांच दिन म्यांमार ऑपरेशन की तैयारी की।
– इसके बाद आर्मी कमांडोज ने म्यांमार सीमा में घुसकर उग्रवादियों के दो कैंप तबाह किए, इस दौरान करीब 100 उग्रवादी मारे गए।