नई दिल्ली/पठानकोट: पठानकोट एयरबेस पर हमला करने वाले सभी 6 आतंकियों को मार गिराया गया है। सुरक्षाबलों ने एयरबेस के भीतर चले ऑपरेशन में सोमवार को दो आतंकियों का खात्मा कर दिया। कुल मिलाकर यह अभियान 60 घंटे से भी अधिक समय तक चला।
इससे पहले शुक्रवार को जिस एसपी और उनके साथ सफर कर रहे बावर्ची को आतंकियों ने अगवा किया था, उनसे एनआईए ने उनसे पूछताछ की। संभावना ये जताई जा रही है कि आतंकी 2 गुटों में बंट गए थे। गृह मंत्रालय ने बीएसएफ से घुसपैठ के रास्तों पर रिपोर्ट मांगी है। बीएसएफ के मुताबिक, ये आतंकी राबी नदी के दक्षिणी छोर से घुसे हो सकते हैं। फ़िलहाल NIA और NSG की टीम मौक़े पर है। पूरे एयरबेस इलाक़े में सर्च ऑपरेशन जारी है।
शनिवार तड़के पठानकोट एयरबेस पर हुए हमले में अब तक सात जवानों की मौत हो गई है। कल सोमवार को यानि दूसरे दिन भी पठानकोट एयरबेस में सुरक्षाबलों का ऑपरेशन जारी रहा। एयरबेस पर सघन तलाशी अभियान जारी रहा। हेलीकॉप्टर की मदद से निगरानी के साथ ही एनएसजी और सेना की टीम एयरबेस के अंदर ऑपरेशन को अंजाम देती रहीं।
बताया जा रहा है कि आतंकी पठानकोट में भारत-पाक सीमा के पास घने जंगल और कुछ नाले को पार करते हुए एयरबेस में दाख़िल हुए। आतंकियों के पास भारी मात्रा में हथियार थे। उनके पास से AK-47, ग्रेनेड लॉन्चर, 52 एमएम के मोर्टार और जीपीएस लोकेटर्स बरामद हुए हैं। आतंकियों के एयरबेस में एंट्री ड्रोन के ज़रिए डिटेक्ट हुई।