नई दिल्ली: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ ने मंगलवार को भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फोन किया, और पंजाब के पठानकोट एयरफोर्स बेस पर हुए आतंकवादी हमले की जांच में हर संभव मदद का आश्वासन दिया। यह जानकारी न्यूज़ एजेंसी एएनआई ने दी है।
रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर ने मंगलवार को ही घोषणा की एयरफोर्स बेस पर छह आतंकवादियों ने हमला किया था, जिन्हें खत्म कर दिया गया है। आतंकवादियों से चली मुठभेड़ के दौरान सात सुरक्षाकर्मी शहीद हुए तथा 20 अन्य घायल हुए।
पाकिस्तान ने आतंकवादी हमले की निंदा की थी, और सोमवार को कहा था वह भारत सरकार द्वारा दिए गए सुरागों के आधार पर काम कर रहा है। माना जाता है कि यह हमला पाकिस्तान स्थित जैश-ए-मोहम्मद आतंकवादी संगठन ने किया था।