अन्तर्राष्ट्रीय
पठानकोट हमले का आदेश देने वाला आतंकी अफगानिस्तान भागा
एजेंसी/ पठानकोट में एयरफोर्स बेस पर हुए आतंकी हमले का मास्टरमाइंड अफगानिस्तान भाग गया है। पाकिस्तान के मीडिया में छपी न्यूज रिपोर्ट के मुताबिक पठानकोर्ट पर हुए आतंकी हमले में यह आतंकी फोन पर दूसरे आतंकियों को निर्देश दे रहा था।
आतंकी हमले की जांच करने वाली भारत-पाकिस्तान की संयुक्त टीम के एक सदस्य ने बताया कि जैश-ए-मोहम्मद के इस आतंकी ने पठानकोट एयरफोर्स बेस पर आतंकी हमले के दौरान 24 बार से ज्यादा आतंकियों को फोन करके निर्देश दिए थे। इस साल की शुरूआत में ही पठानकोट एयरफोर्स के बेस पर आतंकी हमला हुआ था। सूत्रों ने बताया कि जैश-ए-मोहम्मद के इस सदस्य ने कई बार दूसरे आतंकियों से संपर्क किया।
कानूनी एजेंसियां उस आतंकी की तलाश में जुटी हुई थी पर वो दूसरे रास्तों से अफगानिस्तान निकल गया। अभी उस आतंकी की पहचान को नहीं खोला गया है। आपको बताते चलें कि जैश-ए-मोहम्मद के प्रमुख मसूद अजहर से भी इस बारे में पूछताछ हो चुकी है।