पठानकोट हमले पर सेना प्रमुख ने कहा- यह कोई आसान ऑपरेशन नहीं था, सैन्य बलों में तालमेल की कमी नहीं
नई दिल्ली: पठानकोट हमले पर सेना प्रमुख जनरल दलबीर सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा कि पठानकोट हमले से निपटने में सैन्य बलों में किसी भी प्रकार से तालमेल की कमी नहीं थी। उन्होंने कहा कि पठानकोट में ऑपरेशन की कमान सेना के हाथ में थी। इस पूरे ऑपरेशन को पश्चिमी कमान ने संभाला हुआ था।
‘पहले जवानों को इमारत से निकाला, फिर ऑपरेशन चलाया’
उन्होंने कहा, ‘यह कोई आसान ऑपरेशन नहीं था। और, हमने इस बात का ध्यान रखा कि जानमाल की हानि कम से कम हो।’ उन्होंने कहा कि जिस इमारत में दो सैनिक थे, वहीं पर दो आतंकवादी छुपे हुए थे। हमने पहले उन्हें बाहर निकाला और उसके बाद आतंकियों को नेस्तानबूद करने का ऑपरेशन चलाया।
‘केवल शुरुआती मिनटों में ही हुई शहादत…’
उन्होंने कहा कि सभी सैनिकों की शहादत शुरुआत के कुछ मिनटों में ही हुई थी। इसके बाद हमारे सैन्य बलों में कोई शहादत नहीं हुई। जनरल ने साइबर क्राइम को सबसे बड़ी चुनौती बताया और कहा बढ़ती हुई सुरक्षा चुनौतियों को लेकर सेना को और मज़बूती देने की ज़रूरत है।