नई दिल्ली: आमिर ख़ान को अब मुलायम सिंह यादव और शरद यादव का भी साथ मिल गया है। मुलायम सिंह ने कहा है कि आमिर ख़ान की बात सरकार को सुननी चाहिए। उन्होंने कहा कि आमिर ख़ान बड़े अभिनेता हैं और अगर उन्हें चोट लगी है तो सरकार को उनकी बात सुननी चाहिए। इधर जेडीयू अध्यक्ष शरद यादव ने भी कहा है कि आमिर ख़ान की चिंता वाज़िब है।
वहीं प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि आमिर खान का कमेंट भले ही उनकी निजी टिप्पणी हो लेकिन इससे राष्ट्र को दुख हुआ है। हम इससे सहमत नहीं हैं। हमारी विरासत हमें सहनशीलता सिखाती है। उनके कमेंट से हमारे देश की प्रतिष्ठा को चोट पहुंची है।
सर्वदलीय बैठक में वेंकैया नायडू ने कहा, असहनशीलता की घटनाओं से न तो सरकार का कोई लेना देना है और न ही पार्टी का लेना देना है। ऐसी घटनाओं से हमें भी चिंता है।