पर्यटन
पतझड़ में इन 4 देशों की खूबसूरती होती है देखने लायक, आते हैं दूर-दूर से टूरिस्ट

दस्तक टाइम्स/एजेंसी:
डेस्कः दुनिया के कई हिस्सों में इन दिनों ऑटम यानी पतझड़ का मौसम है। इस मौसम की अपनी अलग खूबसूरती है। इस दौरान पेड़ों के पत्तेहरे से सुनहरे, पीले, गुलाबी, संतरी हो जाते हैं। जिसे देखने के लिए दूर-दूर से टूरिस्ट आते हैं। आज इन्हीं खूबसूरत नजारों के बारे में वहां की खासियत के बारे में जानेंगे…..
डेस्कः दुनिया के कई हिस्सों में इन दिनों ऑटम यानी पतझड़ का मौसम है। इस मौसम की अपनी अलग खूबसूरती है। इस दौरान पेड़ों के पत्तेहरे से सुनहरे, पीले, गुलाबी, संतरी हो जाते हैं। जिसे देखने के लिए दूर-दूर से टूरिस्ट आते हैं। आज इन्हीं खूबसूरत नजारों के बारे में वहां की खासियत के बारे में जानेंगे…..जापान
जापान के शहर निक्को स्थित माउंट ननतई और लेक शूज़ेनजी की खूबसूकती देखने लायक होती है। पतझड़ के दौरान पेड़ों पर लगे पत्तों का रंग पीला और गुलाबी हो जाता है।
पतझड़ के मौसम में दुनियाभर से लोग यहां पेड़ों की सुंदरता को निहारने के लिए आते हैं। लेक में बोटिंग होती है। हवाई जहाज और हॉट बलून की मदद से इन पेड़ों का एरियल व्यू अलग ही नजर आता है। हजारों किमी में फैला जंगल और लेक बेहद सुंदर नज़र आते हैं।
Other countries: न्यूयॉर्क, थाईलैंड, मैक्सिको



