
मोहम्मदी खीरी। कोतवाली अन्तर्गत ग्राम रामपुर मक्का में एक महिला ने अपने पति की आश्नाई से तंग आकर बीती रात दो अबोध बच्चो के साथ तालाब में कूद कर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शवो का पोस्टमार्टम कराने के बजाए पंचनामा कर परिवारीजनो को शव अन्तिम संस्कार के लिये सौप दिये। ग्राम रामपुर मक्का निवासी सर्वेश कुमार यादव उर्फ कल्लू का गांव में ही किसी अन्य महिला के साथ प्रेम प्रंसग चल रहा था। इस बात को लेकर उसकी पत्नी से बराबर विवाद होता रहता था। पति की बेवफाई से तंग आकर उसकी पत्नी ने बीती रात अपने मात्र दो बच्चे जिनमें ढाई वर्ष की सबसे बड़ी पुत्री व मात्र दो माह के पुत्र के साथ गांव के उत्तर तालाब में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। इस सनसनी खेज घटना की जानकारी प्रातः परिवारी जनो को चली जब घर से कल्लू की पत्नी व बच्चो को गायाब पाया। तलाश होने पर जब गांव वालोने शवो को तालाब में उतरते पाया तो कल्लू के ही घर में नही पूरे गांव में कोहराम सा मच गया। पुलिस को भी सूचना मिल जाने पर वो आई तो मगर पंचनामा कर शव अन्तिम संस्कार के लिये सौप दिये गये। परिवारीजनो ने भी आनन फानन शवो का अन्तिम संस्कार कर दिया।