पति के साथ मिलकर पत्नी ने दर्ज कराया झूठा रेप का केस

दस्तक टाइम्स / एजेंसी
करनाल। करनाल में रेप का झूठा मामला दर्ज करवा आरोपी को ब्लैकमेल करने वाले पति और पत्नी को पुलिस ने 50 हजार रुपए लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। दंपति ने पीड़ित से समझौता करने के नाम पर आठ लाख रुपए मांगे थे बाद चार लाख रुपए में सौदा तय हुआ। आरोपी दंपति ने साढ़े तीन लाख रुपए पहले ऐंठ लिए थे। पुलिस ने मामले का पर्दाफाश कर जिले के गांव मंगलौरा निवासी पति-पत्नी लोकेंद्र और सुनीत को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस दोनों ब्लैकमेलर को गुरुवार को अदालत में पेश कर रिमांड की मांग करेगी।बीते दिनों गांव मंगलौरा निवासी सुनीता ने महिला थाने में सेक्टर-5 निवासी परमवीर के खिलाफ रेप का केस दर्ज कराया। उसने बताया कि सुनीता व उसके पति लोकेंद्र ने उसे व उसके परिवार को मामला दर्ज कराते ही ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। कहा कि अगर आठ लाख रुपए दे दोगे तो वह मजिस्ट्रेट के सामने 164 के बयान उसके हक में दे देगी। चार लाख रुपए में बात तय हुई। साढ़े तीन लाख रुपए उसने दंपति को पहले दे दिए थे। बुधवार को कोर्ट में बयान देने के बाद बाकी के 50 हजार देने की बात की। इसकी शिकायत परमवीर की पत्नी ने सिविल लाइन थाने में की। थाना प्रभारी ने रंगे हाथ पकड़ने का प्लान बनाया। जब बुधवार को परमवीर ने बयान के बाद बकाया 50 हजार निर्मल कुटिया चौक पर दिए तो पहले से तैनात थाना सिविल लाइन टीम ने उन्हें रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।। पुलिस ने दोनों से चार लाख रुपए बरामद कर लिए हैं। दोनों को गुरुवार को अदालत में पेश कर रिमांड मांगा जाएगा, ताकि उनसे यह पता किया जा सके कि वे कब से ब्लैकमेलिंग का काम कर रहे हैं और किस-किस को ब्लैकमेल किया है।