पति को पत्नी पर था शक जिससे घर में लगवाया CCTV कैमरा, फिर कैमरे में कैद हुई पत्नी की सन्न कर देने वाली करतूत
इस दुनिया में सभी रिश्तों में से पति पत्नी का रिश्ता सबसे अनमोल रिश्ता माना जाता है और ये रिश्ता प्यार और विश्वास के बल पर ही जुड़ता है और यदि जरा सा भी इस रिश्ते में विश्वास की कमी होती है तो इसे टूटने में भी जरा सा भी वक्त नहीं लगता |आज एक ऐसा ही मामला हमारे सामने आया है जिसे जानकर आप भी हैरान रह जायेंगे |
दरअसल ये मामला है गोरखपुर के
गोरखपुर थाना अंतर्गत हाथीताल कॉलोनी में रहने वाले मध्यप्रदेश विद्युत मंडल के इंजीनियर के घर का जिसमे इनके घर में लाखों की चोरी हो जाती है और जब पुलिस को इस बात की जानकारी मिलती है और इनके घर के CCTV फूटेज चेक किये जाते है तो उसे देख सभी के होश उड़ जाते है क्योंकि जिस शख्स ने इनके घर में चोरी किया वो कोई और नहीं बल्कि खुद इनकी धर्मपत्नी ही थी जिसे देख हिमांशु अग्रवाल के तो जैसे पैरों तले जमीन ही खिसक जाती है |
जानकारी के लिए बता दे एमपीईबी के सीनियर इंजीनियर हिमांशु अग्रवाल और उनकी पत्नी भी एमपीईबी में इंजिनियर के पद पर कार्यरत हैं। वर्ष 2015 में हिंमाशु और उनकी पत्नी वर्षिका अग्रवाल ने लव मैरिज की थी, शादी के बाद से आपसी घरेलु विवाद के चलते दोनों अलग-अलग रह रहे थे।
दरअसल, शुक्रवार की रात एमपीईबी के सीनियर इंजीनियर हिमांशु अग्रवाल जब ऑफिस से घर लौटे, तो देखा की उनके घर का ताला टूटा हुआ है और घर का सामन अस्त-व्यस्त पड़ा हुआ है जिसे देखते ही वो समझ गये की घर में चोरी हुई है और वे तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को दे दिए फिर सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस अधिकारी, स्निफर डॉग, एफएसएल और फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट मौके पहुंच गए। पुलिस ने घर की तलाशी लेने के बाद घर में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो पता चला कि, चोर कोई और नहीं इंजीनियर हिमांशु अग्रवाल की पत्नी थी।
पुलिस ने जब हिमांशु के घर के सीसीटीवी फूटेज को खंगाला तो उन्होंने पाया की हिमांशु की पत्नी के साथ दो युवक दिख रहे है, शाम 6 बजकर 47 मिनट पर वर्शिता दो युवकों के साथ घर पहुंचती है, जो की घर का ताला काटने के लिए पत्नी वर्षिका अग्रवाल ने बुलाये थे और फिर घर का ताला काटने के बाद वह घर के अंदर प्रवेश कर गई और जेवर, नगदी, हिमांशु की ऑफिस व जरूरी फाइलें, मां के कंगन, हार समेत सभी छोटे बड़े जेवर लेकर दोनों युवक मोटर साइकिल से चले जाते है। इसके बाद हिमांशु की पत्नी अंदर आकर आलमारी खोलती है और घर में रखा सामान खंगालती है। घर में रखे 50 हजार रुपये और सोने-चांदी के जेवरातों को बांधकर महिला घर से चली जाती है।यह सब देख हिमांशु के साथ साथ पुलिस भी हैरान रह जाती है की कोई पत्नी अपने ही पति के घर चोरी कैसे कर सकती है |
हालाँकि इस CCTV फूटेज को देखने के बाद गोरखपुर पुलिस ने हिमांशु अग्रवाल की शिकायत पर पत्नी के ऊपर चोरी का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस चोरी करके भागी इंजीनियर की पत्नी की तलाश कर रही है। पुलिस का कहना है कि, महिला के मिलने के बाद ही चोरी के सम्बन्ध में और अधिक जानकारी मिल पाएगी। बहरहाल पुलिस अभी इस चोरी को पति-पत्नी का विवाद मानकर मामले की जांच कर रही है।