जीवनशैली

पति जमाता है रौब तो ऐसे करें सीधा, ये हैं 10 धांसू टिप्स

how-to-deal-with-a-dominating-husband-56a5a931f0152_lआपके पति दिल के अच्छे हैं, लेकिन अपने मन की करने और रौब जमाने वाले हैं? आपको ऐसे में कई तरह की दिक्कतें आती हैं, अगर हां तो ये ट्रिक्स आजमाएं। आपकी हिटलर पति के साथ भी अच्छी पटेगी और आपको टेंशन भी नहीं होगा…

1- उनकी बात सुन लें। सही मौका देखकर प्यार से अपनी बात करें। अपनी ओर से स्‍टैंड लेने की सीमा तय करें। प्यार से डील करें।

2- उनके शासन करने की आदत के चलते उनकी कोई बात आपको बहुत बुरी लगी हो, तो उन्हें उस बारे में जरूर बताएं। कुछ बुरा लगा तो उसे इस तरह बताएं कि उन्हें यह फील हो कि उन्होंने गलत बोला।

3- अगर हसबैंड बहुत ज्‍यादा डॉमिनेंट करने की कोशिश करते हैं, तो उन्हें उनके दोस्तों से मिलने के लिए बार-बार मौका दें। दरअसल दोस्तों की बात का उनका सकारात्मक असर पड़ेगा।

4- जहां भी वे किसी भी बात को लेकर आप पर शासन कर रहे हों, या आपको रोक रहे हैं, तो उसे मांगकर लें। धीरे-धीरे वे आपको खुद वह काम करने देंगे।

5- अपने मन की बातें शेयर करना न छोड़ें। रिश्ते में रोमांस बरकरार रखें। फीलिंग को शेयर करें। इससे आपका रिश्ता मजबूत बनेगा।

6- उन्हें ज्यादा समय देने की कोशिश करें। उनकी कुछ बातों को इग्नोर करें।

7- उनकी तारीफ करना न भूलें। इससे वे और ज्यादा केयरिंग होएंगे। इससे उनकी शासन करने की आदत कम होगी।

8- उनकी मानसिकता को समझें और क्‍लीनिकली ट्रीट करें। अगर आप भी गुस्‍सा करेंगी, तो रिश्ते में कड़वाहट आने में देर नहीं लगेगी।

9- उनकी केयर हद से ज्यादा करें। धीरे-धीरे वे खुद आपके अनुकूल होने लगेंगे। थोड़े समय बाद वह आपकी आदतें, आपका व्‍यवहार और आपकी पसंद समझ जाएंगे, तो शायद अपनी कंट्रोल करने की आदत छोड़ सकते हैं।

10- कभी जब ऐसा लगे कि बेवजह वे आप पर चिल्ला रहे हैं, आप पर जबरदस्ती रूल्स थोप रहे हैं, तो इस परिस्थति में कभी-कभी पूरे पूरे दिन उनसे बात न करें। जब उन्हें अपनी बात पर किसी तरह की कोई प्रतिक्रिया नहीं मिलेगी तो उन्हें अपनी गलती समझ आ जाएगी।

Related Articles

Back to top button