पति व ननद की पिटाई से महिला का हुआ गर्भपात, पुलिस ने भगाया
लखनऊ: हरदोई जिले में योगी सरकार के महिला उत्पीड़न के मामलों में कार्रवाई में तेजी लाने के आदेश बेअसर साबित हो रहे हैं। एक महिला को उसके पति व ननद ने पीटा जिससे उसका गर्भपात हो गया। पुलिस ने कार्रवाई के बजाय उसे थाने से भगा दिया। पीड़िता जब एसपी की चौखट पर पहुंची तो उसे पहले इलाज कराकर आने को कहा गया। इससे आप खुद की पुलिस की कार्यशैली का अंदाजा लगा सकते हैं। मामला हरदोई के मझिला थाना क्षेत्र का है। यहां के करांवा निवासी रंजना (20) को उसके पति भानू प्रताप व ननद ने किसी बात से गुस्सा होकर पीट दिया। इस पिटाई के चलते उसका आठ माह का गर्भपात हो गया, लेकिन ससुराली जन नहीं पसीजे। रंजना ने किसी तरह से मामले की जानकारी अपने मौसा शिवराज को दी। रंजना के पिता रामप्रकाश निवासी आजाद नगर शहर कोतवाली का निधन काफी समय पहले हो चुका है। उसकी सिर्फ मां है ऐसे में उसके मौसा शिवराज निवासी बेहटा गोकुल उसको लेकर एसपी की ड्योढ़ी पर पहुंचे। जहां से उन्हें पहले इलाज कराने को कहा गया। वहीँ इस मामले में कोई भी अधिकारी कैमरे के सामने आना नहीं चाहता तो अंदाजा लगाया जा सकता है कार्रवाई क्या होगी। इस मामले में जब मझिला थाना से संपर्क करने की कोशिश की गई तो थानेदार का मोबाईल नंबर पहुंच से बाहर बता रहा था। इसके चलते थाना प्रभारी से बात नहीं हो सकी। वहीं क्षेत्राधिकारी का नंबर भी नॉट रिचबल बता रहा था।