अन्तर्राष्ट्रीय

‘पत्थर के पास आग जलाने से आते हैं इंटरनेट और वाई-फाई के सिग्नल

दस्तक टाइम्स एजेंसी/ stone-300x200क्या आपने कभी किसी ऐसे पत्थर के बारे में सुना है जिसके पास आग जलाओं तो इंटरनेट और वाईफाई के सिग्नल पकड़ने लगे हों. आप सोच रहे होंगे सच में ऐसा पत्थर होता है.ऐसा ही एक पत्थर जर्मनी के आउटडोर स्कल्पचर्स का म्यूजियम न्यूएनकिर्चेन में है, जिसके पास आग जलाने से इंटरनेट के वाई-फाई सिग्नल मिलने शुरू हो जाते हैं.

दरअसल, पत्थर के भीतर एक थर्मो इलेक्ट्रिक जेनरेटर लगाया गया है तो गर्मी को बिजली में बदल देता है. बिजली मिलते ही वाई-फाई राउटर ऑन हो जाता है और इंटरनेट सिग्नल शुरू हो जाते है.

पत्थर का वजन करीब 1.5 टन है और इस आर्टवर्क को कीप एलाइव नाम दिया गया है. इसे एरम बर्थोल नाम के शख्स ने बनाया है. वाईफाई जेनरेटर की फोटो सोशल साइट पर काफी शेयर की जा रही है और कई लोग इसे अनोखा बता रहे हैं.

यहां आने वाले विजिटर्स को खुद आग लगाकर वाई-फाई सिग्नल जेनरेट करने को कहा जाता है.

Related Articles

Back to top button