राजनीति
पत्नी की जगह नवजोत सिंह सिद्धू ही लड़ें विधानसभा चुनाव कांग्रेस चाहती है
अमृतसर/नई दिल्ली।पंजाब कांग्रेस में बैलेंस बनाए रखने के लिए कांग्रेस हाईकमान अकेले कैप्टन के हाथ में सब कुछ नहीं रखना चाह रही। इसलिए कांग्रेस में शामिल हुईं डॉ. नवजोत कौर सिद्धू की जगह उनके पति नवजोत सिद्धू को भी चुनाव लड़ाने की तैयारियां चल रही हैं।
– तय माना जा रहा था कि डॉ. सिद्धू अमृतसर ईस्ट से कैंडिडेट होंगी, लेकिन अब समीकरण बदल गए हैं।
– पार्टी सूत्रों का कहना है कि हाईकमान ने अमृतसर ईस्ट सीट सिद्धू फैमिली के लिए छोड़ दी है। आिखरी फैसला सिद्धू को करना है।
सिद्धू विधानसभा चुनाव लड़ते हैं तो राहुल को मिलेगा कैप्टन का विकल्प…
– सिद्धू विधानसभा चुनाव लड़ते हैं तो कांग्रेस हाईकमान के सामने कैप्टन के विकल्प के रूप में जट्ट सिख चेहरा होगा।
– सरकार बनी तो नंबर-2 की भूमिका में रहेंगे। पंजाब कांग्रेस में बैलेंस बनाए रखने के लिए सिद्धू हाईकमान के लिए ट्रम्प कार्ड होंगे।
लोकसभा चुनाव लड़ते हैं तो सिद्धू को खास फर्क नहीं, कैप्टन को बड़ी राहत
– सिद्धू की स्थिति में कोई खास फर्क नहीं पड़ेगा। लेकिन, कैप्टन को बड़ी राहत मिलेगी।
– सिद्धू की स्थिति में कोई खास फर्क नहीं पड़ेगा। लेकिन, कैप्टन को बड़ी राहत मिलेगी।
– पहले की तरह पंजाब कांग्रेस पर कैप्टन की पकड़ मजबूत रहेगी।
– हाईकमान से फैसले मनवाते रहेंगे। सर्वमान्य नेता भी बने रहेंगे।