पत्नी की बात सुन, संन्यास लेने जा रहा था ये क्रिकेटर, लेकिन फिर की वापसी और लगा दी शतकों की छड़ी
खेल की दुनिया में कई बार देखा गया है कि कुछ खिलाडि़यों को क्रिकेट बोर्ड द्वारा हर बार नजरअंदाज किया जाता रहा है, जिस वजह से ऐसे खिलाड़ी कभी कभी अचानक सन्यास लेने का फैसला कर लेते है, कुछ ऐसा ही एक खिलाड़ी के साथ होने वाला था, पर उसकी पत्नी ने उस खिलाड़ी को सन्यास लेने से रोका और फिर उसने टेस्ट में शतक लगाते हुये चयनकर्ताओं के साथ साथ सबका ध्यान अपनी ओर आकार्षित कर लिया।
दरअलस अभी हाल ही में पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया का टेस्ट मुकाबला दुबई में खेला गया। जिस खिलाड़ी की आज हम बात कर रहे है वो पहले टेस्ट में ही सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गये। इस खिलाड़ी ने पाकिस्तानी टीम में 2 साल बात वापसी करते ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली पारी में 126 रनों की शानदार शतकीय पारी खेल दी। यह खेलकर इस खिलाड़ी ने साबित कर दिया कि अभी भी उनकी बल्लेबाजी में कोई कमी नही आयी है। हालांकि इस टेस्ट में आने से पहले यह खिलाड़ी मौका न मिलने की वजह से सन्यास लेने की घोषणा करने वाला था, पर पत्नी के मना करने पर सन्यास नही लिया गया।
आपकी जानकारी के लिये बता दें कि हम जिस खिलाड़ी बात कर रहे है उसका नाम मोहम्मद हफीज है, जिनको पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड हर बार नंजर अंदाज करता आ रहा था, जिस वजह से उन्होंने सन्यास लेने का मन बना लिया था, पर उनकी पत्नी नाजिया ने उन्हें सन्यास लेने से मना कर दिया, जिसके पश्चात उन्हे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में खेलने का अवसर मिला और उन्होंने 126 रनों की शानदार शतकीय पारी खेलकर साबित कर दिया कि अभी भी उनके वही जज्बा है। वहीं अगर इनके पिछले रिकॉर्डो की बात की जाये तो हफीज ने वर्ष 2003 में अपना पहला इंटरनेशनल मैच खेला था। इनके नाम 200 वनडे मैच दर्ज हैं जिसमें 32.83 की औसत से 6107 रन बनाए, इस बीच 11 शतक और 34 अर्धशतक भी लगाये हैं। इसके अतिरिक्त टेस्ट क्रिकेट की बात करें तो हफीज ने 50 टेस्ट खेलकर 3452 रन बनाए। इस बीच 9 शतक और 12 अर्धशतक भी लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है।