पत्नी की हत्या के बाद इंश्योरेंस कंपनी से वसूले करीब 5 करोड़
वाशिंगटन। अमेरिका के कोलोराडो में एक शख्स पर आरोप लगा है कि उसने अपनी पत्नी की हत्या कर दी और उसे मौत बताकर इंश्योरेंस कंपनी से 4.8 करोड़ रुपये हासिल किए। विसरा की प्राथमिक जांच में मौत के कारणों का खुलासा नहीं हुआ था।
दरअसल, 53 साल के रॉबर्ट वेने फेडमैन पर पत्नी स्टेफी फेडमैन के मर्डर का आरोप लगाया गया कि उन्होंने तीन साल पहले अपनी पत्नी की हत्या कर दी। मिली जानकारी के अनुसार शख्स के साथ टिंडर डेट करने वाली महिला ने सच का खुलासा किया। रॉबर्ट की पत्नी की मौत की जांच करीब 2 साल तक चली, उसने पुलिस को कॉल कर बताया था कि शॉवर के दौरान उसकी पत्नी की मौत हो गई। पुलिस को शुरुआत से ही रॉबर्ट पर शक था, लेकिन ठोस सबूत नहीं मिलने की वजह से उसे गिरफ्तार नहीं किया गया, अब उसके खिलाफ वारंट जारी किया गया है। पुलिस को एक महिला ने पत्र लिखकर रॉबर्ट के दावे पर सवाल उठाए थे।