ज्ञान भंडार
पत्नी के साथ घर में था पुलिसवाला, किसी को नहीं पता अचानक क्यों काट लिया गला


– असिस्टेंट कांस्टेबल गुरुदयाल मरकाम (30) शहर के गंगरेल कॉलोनी स्थित अपने मकान में सुबह करीब 8 बजे ये आत्मघाती कदम उठाया।
– उसकी पत्नी भी उसके साथ रहती है। उसने घटना की वजह के बारे में कुछ नहीं बताया। वह घायल मरकाम के साथ रायपुर आ रही है।
– एडिशनल एसपी कमलेश्वर चंदेल ने किसी तरह के ऑफिशियल तनाव से इनकार किया है। पारिवारिक तनाव की आशंका जताई जा रही है।
– गुरुदयाल सात-आठ सालों से पुलिस में नौकरी कर रहा है।