
धमतरी (छत्तीसगढ़): यहां पुलिस लाइन में पोस्टेड एक असिस्टेंट कांस्टेबल ने धारदार हथियार से खुद का ही गला काट लिया। गंभीर हालत में उसे डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जहां से रायपुर रेफर कर दिया गया है। वजह स्पष्ट नहीं…
ये भी पढ़ें: आत्मविश्वास और अनुशासन के बिना सफलता संभव नहीं
– असिस्टेंट कांस्टेबल गुरुदयाल मरकाम (30) शहर के गंगरेल कॉलोनी स्थित अपने मकान में सुबह करीब 8 बजे ये आत्मघाती कदम उठाया।
ये भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश में हर शनिवार लगेगी मस्ती की पाठशाला
– उसकी पत्नी भी उसके साथ रहती है। उसने घटना की वजह के बारे में कुछ नहीं बताया। वह घायल मरकाम के साथ रायपुर जा रही है।
– एडिशनल एसपी कमलेश्वर चंदेल ने किसी तरह के ऑफिशियल तनाव से इनकार किया है।
– पारिवारिक तनाव की आशंका जताई जा रही है।
– गुरुदयाल सात-आठ सालों से पुलिस में नौकरी कर रहा है।