ज्ञान भंडार
पत्नी के साथ रहाणे पहुंचे गणेश मंदिर, सचिन, भज्जी भी आते है यहां


मिली जानकारी के अनुसार अजिंक्य रहाणे सुबह के अभ्यास सत्र की समाप्ति के उपरांत शाम के पांच बजे टेकड़ी पहुंचे और गणेश की पूजा अर्चना की। उपरांत ट्रस्ट के अध्यक्ष पुंडलिकराव जौंजाल ने रहाणे दंपति का स्वागत किया।