अन्तर्राष्ट्रीय
पत्नी को जंजीरों से बांध पीटता था पति, पुलिस पहुंची तो बोला…

पाकिस्तान में एक व्यक्ति कई हफ्तों तक अपनी पत्नी को चेन में बांध कर उसके साथ मारपीट कर रहा था। फिलहाल पुलिस ने महिला को उसके पति द्वारा किए जा रहे अत्याचारों से मुक्त करा दिया है। आगे की कहानी जान आप हैरान हो जाएंगे। पाकिस्तानी अखबार डॉन की खबर के मुताबिक, पुलिस अधिकारी ने कहा कि आरोपी पति ने अपनी पत्नी को शैतानी ताकतों के वश में बताकर उसे कम से कम 20 दिनों तक साहीवाल स्थित अपने घर में कथित तौर पर बंद रखा। पड़ोसियों की ओर से पुलिस को सूचित किए जाने के बाद बीते रविवार को महिला को छुड़ाया गया।

बताया जा रहा है कि वह एक नवजात शिशु समेत महिला के दो बच्चों को भी उससे दूर रखता था। शुरुआती नजर में लगा कि महिला मानसिक रूप से बीमार है लेकिन महिला ने इससे इंकार कर दिया। महिला फिलहाल पुलिस की देख-रेख में है। महिला के बच्चे अभी उसके पति के परिवार के साथ रह रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक, महिला को कोर्ट में पेश किया जाएगा जहां उसके बयान दर्ज होंगे। जांच अधिकारी अफजल गिल ने डॉन न्यूज टीवी को बताया कि महिला को अदालत में पेश किया जाएगा तब अदालत तय करेगी कि महिला को इलाज की जरूरत है कि नहीं, साथ ही मुआवजे पर भी फैसला हो सकता है। महिला के बच्चे अभी उसके पति के परिवार के साथ रह रहे हैं, जिन पर भी फैसला लिया जाएगा। हालांकि, पुलिस ने पति के भाई को भी गिरफ्तार कर लिया है।