राज्य
पत्नी-बच्चे बिलखते रहे और यात्री को तीन टीटीई पीटते रहे

जयपुर रेलवे जंक्शन पर रेलवे टीटीई द्वारा यात्री को बेटिकट बताकर उसके साथ मारपीट करने का एक बड़ा मामला सामने आया है। मारपीट की घटना के वक्त उसके पत्नी-बच्चे भी साथ थे।

ये भी पढ़ें: एयरटेल दे रहा है ‘मॉनसून सरप्राइज ऑफर’, हर महीने मिलेगा 10 GB फ्री डेटा
बताया जा रहा है कि यात्री के पास जनरल का टिकट था और वह आरक्षित डिब्बे में पकड़ा गया। इसके बाद कुछ कहासुनी हुई। इसके बाद वे उसे टीटीई उसे कमरे में ले आए। सोमवार सुबह टीटीई के यात्री को पीटने का वीडियो सोशल साइट्स पर वायरल होने लगा। इससे रेलवे प्रशासन भी हरकत में आया। इसके बाद आरोपी टीटीई नेतराम मीणा को निलंबित कर दिया गया।
गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले गांधी नगर स्टेशन पर भी एक टीटीई के यात्री से मारपीट करने की घटना सामने आई थी।