अपराधउत्तर प्रदेश
पत्नी से बनाया जबरदस्ती संबंध तो पति के खिलाफ पुलिस ने किया मामला दर्ज
![पत्नी से बनाया जबरदस्ती संबंध तो पति के खिलाफ पुलिस ने किया मामला दर्ज](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2018/02/assault-sexual-assault-istock_650x400_41463976087-1024x585.jpg)
हरिनगर इलाके में एक महिला ने अपने पति पर अमानवीय संबंध बनाने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। महिला का आरोप है कि विरोध करने पर पति व देवर उसकी पिटाई करते हैं। पुलिस ने उसका मेडिकल कराया है।
पुलिस के अनुसार, 29 वर्षीय महिला मूलत: संभल उत्तर प्रदेश की रहने वाली है। पहली पत्नी की मौत के बाद आरोपी ने करीब पांच साल पहले उससे शादी की थी। उसके दो बच्चे हैं। महिला ने शिकायत में कहा कि पति की इस हरकत के चलते वह कई बार विरोध में मायके जा चुकी है, लेकिन पति उसे फिर ले आया।
16 फरवरी को आरोपी से इसे लेकर झगड़ा हुआ। पति की पिटाई पर वह चिल्लाई तो देवर आया और मारपीट की। प्राथमिक जांच में पुलिस को पता चला है कि आरोपी नशे का आदी है।