पत्नी से सुरक्षा के लिए जाने क्यों माँगा मांगा गनर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी ने?
नई दिल्ली : पत्नी से चल रहे विवाद में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी ने अपनी सुरक्षा का हवाला देते हुए गनर उपलब्ध कराने की मांग प्रसासन से की है। इस संबंध में उन्होंने जिलाधिकारी को आवेदन सौंपा है। जिलाधिकारी ने आवेदन पत्र पर औपचारिकताएं पूरी करने का अस्वासन दिया है।टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का अपनी पत्नी हसीनजहां से लगभग छह माह से विवाद चल रहा है। हसीन जहां ने उनके खिलाफ कोलकाता के अलीपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। मोहम्मद शमी जब टीम से नहीं खेलते हैं,तो अधिकांश समय अपने गांव सहसपुर अलीनगर में परिजनों के साथ रहते हैं, हालांकि मोहम्मद शमी ने पिछले दिनों निजी सुरक्षा गार्ड रखे थे। बाद में उन्हें हटा दिया था। शमी ने इंग्लैंड दौरे से वापस आकर जिलाधिकारी हेमंत कुमार से मुलाकात की थी। इसी दिन वह अपने बड़े भाई हसीब अहमद के साथ एसपी डॉ. विपिन ताडा से भी मिले थे। उन्होंने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र सौंप सुरक्षा व्यवस्था का हवाला देते हुए जल्दी से जल्द ही गनर उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है।डीएम ने इस प्रार्थना पत्र पर अधीनस्थों को सभी पहलुओं पर जांच कर आख्या उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है, औपचारिकताएं पूर्ण कर क्रिकेटर को गनर उपलब्ध कराया जा सके।