ज्ञान भंडार
पत्रकार की किताब में दावा- आमिर को हटाने भाजपा ने स्नैपडील पर डाला था दबाव


– भाजपा आईटी की टीम से जुड़ी कार्यकर्ता साध्वी खोसला के हवाले से किताब में बताया है कि आईटी सेल ने आमिर को हटवाने के लिए मुहिम छेड़ दी
– उन्होंने सेल के प्रमुख अरविंद गुप्ता के व्हाट्सएप मैसेज भी शेयर किए हैं।
– उनका कहना है कि आमिर के असहिष्णुता वाले बयान के कुछ महीने बाद ई-कॉमर्स कंपनी स्नैपडील ने आमिर खान का ब्रांड एंबेसेडर का कांट्रेक्ट रिन्यू नहीं किया था। खोसला 2015 के अंत तक आईटी सेल की टीम में थीं।