अद्धयात्मराष्ट्रीय

पद्मनाभस्वामी मंदिर में खुदाई रुकी

pdbतिरुवनंतपुरम। भारतीय पुरातत्व विभाग ने सुरक्षा कारणों से श्री पद्मनाभस्वामी मंदिर में खुदाई का कार्य रोक दिया है। यह जानकारी एक अधिकारी ने रविवार को दी।हाल ही में मंदिर प्रशासन के कार्यकारी सदस्य नियुक्त किए गए जिला कलेक्टर बिजू प्रभाकरण रविवार को मंदिर प्रांगण में पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के मुताबिक मंदिर की सुरक्षा सर्वोपरि महत्व की है।प्रभाकरण ने संवाददाताओं से कहा  ‘‘सर्वोच्च न्यायालय के निर्देश का पालन किया जाएगा। यह खुदाई बाद में किसी अन्य तिथि को हो सकती है। अभी इसे रोक दिया गया है।’’ खुदाई कुछ दिनों पहले मंदिर के उत्तरी द्वार पर शुरू की गई थी और इसमें नौवीं शताब्दी के मृदभांड मिले हैं।केरल सरकार से अनुरोध किया गया था कि खुदाई की आगे की प्रक्रिया के लिए विशेषज्ञ समिति का गठन किया जाए।सर्वोच्च न्यायालय ने 26 अप्रैल को तिरुवनंतपुरम के प्रधान सत्र न्यायाधीश न्यायमूर्ति के.पी. इंदिरा की अध्यक्षता में एक कार्यकारी समिति का गठन किया था। के.पी. इंदिरा ने औपचारिक तौर पर श्री पद्मनाभस्वामी मंदिर प्रशासन के प्रमुख का पदभार स्वीकार कर लिया।

Related Articles

Back to top button