मनोरंजन

पद्मावती कहीं इस विरोध की भेंट तो नहीं चढ़ेगी

फिल्म पद्मावती को लेकर शुरु से विवाद चल रहा है, ऐसे में खबर आ रही है कि भाजपा भी इसके रिलीज को लेकर विरोध में खड़ी हो गई है। संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावती’ को लेकर राजस्थान में विरोध सभी ने देखा अब दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर की इस अपकमिंग फिल्म की रिलीज डेट को लेकर भाजपा का विरोध सामने आ रहा है। दरअसल बताया जा रहा है कि भाजपा ने चुनाव आयोग, केंद्र सरकार और सेंसर बोर्ड को एक पत्र लिखा है, जिसमें कहा गया है कि यह फिल्म क्षत्रिय समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचा सकती है, लिहाजा फिल्म को रिलीज से पहले पार्टी के राजपूत प्रतिनिधियों को दिखाया जाना चाहिए।

पद्मावती कहीं इस विरोध की भेंट तो नहीं चढ़ेगी

भाजपा ने दलील पेश करते हुए कह दिया है कि ऐसा करने से रिलीज के वक्त फिल्म के लिए आसानी रहेगी और किसी भी तरह की तनावपूर्ण परिस्थितियों का सामना नहीं करना पड़ेगा। अब यह तो सभी जानते हैं कि जो बात राजनीति में फंस जाती है वह फंस कर ही रह जाती है, ऐसे में पद्मावती के साथ यदि राजनीति जुड़ रही है तो यह मानकर चलना चाहिए कि इसके रिलीज पर परेशानी के बादल मंडराने लगे हैं। चूंकि भाजपा प्रवक्ता और राजपूत नेता आईके जडेजा ने बयान देते हुए फिल्म के निर्देशक को दो विकल्प सुझा दिए हैं तो उस पर विचार किए बिना फिल्म कैसे रिलीज हो सकती है। गौरतलब है कि यह फिल्म 1 दिसंबर को रिलीज होने वाली है और दिसंबर में ही गुजरात के चुनाव हैं ऐसे में विवाद तो होगा ही।

Related Articles

Back to top button