व्यापार

पनामा पेपर्स:जेटली की चेतावनी,’अवैध खाताधारकों की नींद हराम हो जाएगी’

hhh-1454777078नई दिल्ली।

‘पनामा पेपर्स’ मामले में कई भारतीयों का नाम सामने आने के बाद केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा है कि इस मामले की जांच के लिए गठित विभिन्न एजेंसियों का समूह हर खाते का विश्लेषण कर रहा है और जिनके पास अवैध खाते हैं, उनकी ‘रातों की नींद हराम हो जाएगी।’ 

इस खुलासे में 500 भारतीयों के नाम सामने आए हैं, जिनमें फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन और ऐश्वर्या राय के नाम भी शामिल हैं। इन पर आरोप है कि इन लोगों ने विभिन्न फर्जी कंपनियों के जरिए विदेशों में पैसा लगाया और कथित तौर पर टैक्स बचाया। 

जेटली ने एक टीवी चैनल से बातचीत में कहा, ‘पिछले तीन दिनों में हमने एक जांच समूह गठित किया है। हम प्रत्येक खातों की वैधता की जांच कर रहे हैं। जिनके खाते वैध हैं, उन्हें चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है, लेकिन जिनके अवैध हैं, उनकी रातों की नींद गायब हो जाएगी।’ 

गौरतलब है कि यह मामला प्रकाश में आने के तुरंत बाद सरकार ने इन खातों की जांच के लिए आरबीआई, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट, वित्तीय खुफिया इकाई और विदेशी कर एवं कर अनुसंधान के अधिकारियों का एक जांच समूह गठित किया। जेटली ने कहा, ‘जिन लोगों ने अवैध रूप से खाते रखे हैं, हम उसका पता लगाने की कोशिश करेंगे आरै मुझे लगता है कि जल्दी ही सभी चीजें साफ हो जाएंगी।’ 

एनडीए सरकार द्वारा कालेधन पर चुनाव पूर्व वादे को पूरा नहीं करने की अन्य पार्टियों की ओर से आलोचना करने पर जेटली ने कहा, ‘जो लोग मुझसे नाराज हैं, उसका एकमात्र कारण मेरा इस मामले में कड़ा रुख है।’ 

जेटली ने कहा कि स्विस बैंक में खातों के खुलासे के बारे में कांग्रेस नीत सरकार ने कुछ नहीं किया, पर बीजेपी सरकार ने मामले की जांच की, आकलन किया और सभी आरोपियों के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई शुरू की। वित्त मंत्री ने कहा, ‘टैक्स एकत्रित किए जा रहे हैं और आपराधिक कार्यवाही जारी है।’

Related Articles

Back to top button