पनामा पेपर्स मामले में दोषी पाए जाने पर इस्तीफा दे दूंगा: शरीफ
पनामा पेपर्स लीक कांड के बाद दबाव में आए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने कहा कि अगर उनके खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप सही पाए जाते हैं तो वह अपने पद से इस्तीफे दे देंगे।
देश को दिए संबोधन में शरीफ ने कहा कि उन्होंने अपने खिलाफ एक जांच आयोग गठित करने के लिए सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश को पत्र लिखने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि वह आयोग की अनुशंसाओं को स्वीकार करेंगे।
शरीफ ने कहा कि मैं उन लोगों को आगे आकर सबूत रखने की चुनौती देता हूं जो मुझ पर कर चोरी का आरोप लगाते हैं। अगर आरोप सही साबित हो जाते हैं तो मैं तुरंत इस्तीफा दे दूंगा। एक बार फिर पनामा पेपर्स की आड़ में कुछ तत्व पाकिस्तान को अस्थिर करने का प्रयास कर रहे हैं।
गौरतलब है कि पनामा पेपर्स मामले में शरीफ का नाम सामने आने के बाद से विपक्षी उनके इस्तीफे की मांग कर रहे हैं।
सेना प्रमुख जनरल राहील शरीफ ने गुरुवार को भ्रष्टाचार के आरोप में छह अधिकारियों को बर्खास्त कर दिया था और इससे पहले उन्होंने कहा था कि व्यापक जवाबदेही तय होनी चाहिए। उनके इस बयान को प्रधानमंत्री पर अप्रत्यक्ष हमले के तौर पर देखा जा रहा है।