अन्तर्राष्ट्रीयटॉप न्यूज़फीचर्ड

पनामा पेपर लीक: 259 पाकिस्तानियों के नाम

एंजेंसी/ l_1-1462855888कराची। पनामा पेपर लीक मामले में चौंकाने वाले खुलासों का सिलसिला जारी है।  ताज़ा खुलासा ये हुआ है कि टैक्स चोरी के इस खेल में पाकिस्तान में विभिन्न क्षेत्र से जुडे 259 लोगों के नाम शामिल हैं।  

पाकिस्तान के समाचार पत्र ‘द डान’ के अनुसार अंतरराष्ट्रीय खोजी पत्रकार संघ (आईसीआईजे) की ओर से ऑनलाइन जारी डाटाबेस में इसका खुलासा हुआ। पनामा पेपर लीक से जुडे पाकिस्तानियों के नाम आईसीआईजे की वेबसाइट offshoreleaks.icij.orgपर दिए गए हैं। 

पनामा पेपर्स के ऑनलाइन जारी दस्तावेज़ों में शामिल पाकिस्तानी नागरिकों में कुछ प्रमुख लोगों में पोर्ट कासित अथॉरिटी के पूर्व महाप्रबंधक अब्दुल सत्तार डेरो, कराची चेंबर ऑफ कामर्स एंडइंडस्ट्री के पूर्व अध्यक्ष शौकत अहमद, प्रसिद्ध फिल्म निर्माता शरमीन ओबैद चिनॉय की माता सबा ओबैद, बैंकर और स्टॉक ब्रोकर जहांगीर सिद्दीकी के पुत्र अली सिद्दीकी और जंग ग्रुप के मीर शकीलुर रहमान शामिल है।

 

Related Articles

Back to top button