अन्तर्राष्ट्रीय

पनामा फर्म पर रेड में कई दस्तावेज़ जब्त, कोई गिरफ्तारी नहीं

l_Allanamiento-Mossack-Fonseca_LPRIMA20160412_0168_26-1460613856एजेन्सी/ पनामा के अधिकारियों ने मोजेक फोंसेका लॉ फर्म के कार्यालयों पर छापेमारी के बाद अनेकों दस्तावेजों को जब्त कर लिया है लेकिन इस मामले में कोई भी गिरफ्तारी नहीं हुई है। बताया जा रहा है कि यह छापेमारी 27 घंटे तक चली। 

जांच दल का नेतृत्व कर रहे अभियोजक ज्येवियर कारवालो ने कहा कि हम उन दस्तावेजों की तलाश कर रहे हैं जिससे गैर कानूनी गतिविधियों के लिए फर्मों के उपयोग का पता चल सके। इस मामले में हम सख्ती से निपट रहे हैं। हमने अभी तक किसी भी खाते को बंद करने का आदेश नहीं दिया है। इस समय हमारे पास कोई भी ठोस सबूत नहीं है। इन फर्मों पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया गया है।

गौरतलब है कि पनामा की इस लॉ फर्म के पेपर्स के लीक हो जाने से कई कम्पनियों और जानी मानी हस्तियों के कर से बचने के लिए यहां पैसा जमा कराने की सूचना का खुलासा हुआ है।  इससे विश्व के कई नेताओं को शर्मिंदगी उठानी पड़ी थी। 

पुलिस छापे के बाद मोसेक फोंसेका के अधिकारियों ने कहा कि हमें व्यापार करते हुए 40 से भी अधिक वर्ष का समय हो चुका है। कम्पनी ने किसी कानून का उल्लंघन नहीं किया है ना ही कोई दस्तावेज नष्ट किया है।

Related Articles

Back to top button