फोटोशूट में टॉपलेस हुई जैकी की बेटी
मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता जैकी श्रॉफ की बेटी कृष्णा श्रॉफ ने अपने पहले ही फोटोशूट से सबको हैरान कर दिया। बोल्डनेस के मामले में कृष्णा ने अपने इस फोटोशूट में हद ही पार कर दी। उन्होंने एक फोटोशूट में टॉपलेस पोज दिया है। उन्होंने अपनी तस्वीरों को इंस्टाग्राम शेयर किया है। इससे पहले जैकी की बेटी कृष्णा श्रॉफ अपने बॉयफ्रेंड को लेकर चर्चा में रही हैं। खास बात ये है कि जैकी श्रॉफ की तरफ कृष्णा को इसके लिए अपनी रजामंदी दे ही है।सोशल मीडिया पर भी कृष्णा की अपने बॉयफ्रैंड के साथ कई तस्वीरें हैं। जो उन्होंने खुद अपलोड की हैं। कृष्णा का बॉयफ्रेंड ब्राजील का रहने वाला है। उसका नाम स्पेंसर जॉनसन है। कृष्णा और स्पेंसर के बीच प्यार को इन तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है।इनमें से एक तस्वीर में तो स्पेंसर कृष्णा के गालों पर ‘किस’ पर देते हुए नजर आ रहे हैं। सूत्रों के अनुसार कृष्णा का बॉयफ्रेंड एक फुटबॉल ट्रेनर है और एक कंपनी कूह स्पोर्ट्स प्रा.लि. में क्वालिटी मैनेजर है।