ज्ञान भंडार
पब्लिसिटी से नहीं बल्कि अच्छी होने पर सफल होती है फिल्म : नसीरुद्दीन शाह
दस्तक टाइम्स/एजेंसी –
मुंबई: वरिष्ठ अभिनेता नसीरूद्दीन शाह का मानना है कि कोई भी फिल्म लायक होने की वजह से सफल होती है ना कि प्रचार करने से वह सफल होती है। उन्होंने कहा, ‘मैं नहीं मानता कि कोई भी फिल्म प्रचार से सफल हो सकती है। बल्कि एक सफल फिल्म प्रचार से और अधिक सफल हो सकती है। यदि कोई फिल्म अच्छा करती है तो वह इसलिए क्योंकि वह सफल होने लायक है।’ उन्होंने कहा, ‘तो मुझे लगता है कि ‘चार्ली के चक्कर में’ भी यह बात लागू होगी।’ उन्होंने यह बात फिल्म के कम किए गए प्रचार के संबंध में एक बयान में कही। ‘चार्ली के चक्कर में’ में नसीरूद्दीन अभिनय कर रहे हैं। इसका निर्माण करन अरोड़ा ने किया है और इसका निर्देशन मनीष श्रीवास्तव ने किया है।