‘परफार्मेन्स’ ठीक नहीं रहा तो कटेंगे सांसदों के टिकट
लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी उपाध्यक्ष और गुजरात के प्रभारी रह चुके उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कहा है 2019 में सूबे में लोकसभा की सभी 80 सीटों को जीतने का लक्ष्य लेकर चल रही पार्टी के सांसदों के ‘परफार्मेन्स’के आधार पर टिकट देगी। डा.शर्मा ने विशेष भेंट में कहा कि पार्टी का लक्ष्य है कि उत्तर प्रदेश में लोकसभा की सभी 80 सीटें जीती जाएं। इसके लिए कार्यकर्ताओं का लगातार आह्वान किया जा रहा है। इस लक्ष्य को पाने के लिए सांसदों के ‘परफार्मेन्स’ को भी देखना जरुरी है। इसलिए सांसदों की फिर से उम्मीदवारी में उनके परफार्मेंस की बड़ी भूमिका होगी। प्रधानमंत्री के दौरों से दूसरे मुल्कों में देश का गौरव बढ़ने का दावा करते हुए उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी सरकार का 2019 में लौटना तय है, फिर भी पार्टी किसी तरह की जोखिम नहीं उठाना चाहती। परफार्मेन्स में सांसदों का कार्यकर्ताओं और जनता के साथ व्यवहार को भी देखा जायेगा। भाजपा ‘सबका साथ, सबका विकास’ नारे के साथ आगे बढ़ रही है। यह कहना पूरी तरह गलत है कि पिछड़े और दलित भाजपा से कन्नी काटने लगे हैं। उनसे पूछा गया था कि मुख्यमंत्री और पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष दोनों ही सवर्ण होने की वजह से अटकलें लग रही है कि पिछड़े और दलितों का भाजपा से धीरे धीरे मोह भंग हो रहा है। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि हालांकि राष्ट्रपति किसी दल का नहीं होता लेकिन रामनाथ कोबिन्द को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार भाजपा ने ही बनाया। राज्य के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य समेत कई मंत्री पिछडे़ वर्ग के हैं। संगठन में भी पिछड़े और दलितों को खूब तरजीह दी जा रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द, मोदी ने डा। भीमराव अम्बेडकर से जुडे़ पांच स्थलों को पंचतीर्थ घोषित किया है।
डा. शर्मा ने कहा कि राज्य की कानून व्यवस्था काफी अच्छी हैं। बड़े-बड़े अपराधी या तो जेल में है या प्रदेश के बाहर भाग गये हैं। कुछ तो मुठभेड़ों में मार गिराये गये हैं। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि 2019 का चुनाव विपक्ष के अस्तित्व का होगा। विपक्ष को अपना अस्तित्व बचाना मुश्किल होगा,क्योंकि प्रधानमंत्री नरेन्द, मोदी के कार्यो से जनता में भाजपा के पक्ष में लहर चल रही है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और कांग्रेस के मिलकर चुनाव लड़ने की अटकलें लगायी जा रही है। ऐसा होने पर भी भाजपा पूर्ण बहुमत की सरकार बनायेगी, क्योंकि जनता श्री मोदी पर जबरदस्त विश्वास कर रही है। उन्होंने कहा कि गुजरात,छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश जैसे उन राज्यों में भाजपा ने जीत हासिल की जहां पर भाजपा की किसी एक दल से सीधी लड़ाई रही। इसी तरह लोकसभा चुनाव में भी दो दलीय संघर्ष होगा तो जीत भाजपा की ही होगी। पार्टी के सदस्यता अभियान का प्रभारी रहते हुए 11 करोड़ 27 लाख सदस्यता कराने वाले डा. शर्मा ने कहा कि लोकतंत्र का सही ढंग से पालन करने वाली भाजपा अपने अनुशासित कार्यकर्ताओं के जरिये लगातार आगे बढ रही है। राज्य सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए डा। शर्मा ने कहा कि कानून व्यवस्था लगातार बेहतर हो रही है।