परमवीर चक्र विजेता अरुण खेत्रपाल के किरदार में दिखेंगे वरुण धवन?
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2019/04/Untitled-10-copy-14.png)
मुम्बई : ऐक्टर वरुण धवन इस समय अपनी अगली फिल्म कलंक के रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म में उनके साथ आलिया भट्ट, संजय दत्त, माधुरी दीक्षित, सोनाक्षी सिन्हा और आदित्य रॉय कपूर दिखाई देंगे। अब खबर आ रही है कि वरुण को एक फिल्म ऑफर की गई है जिसमें उन्हें देश के सबसे यंग परमवीर चक्र विजेता शहीद अरुण खेत्रपाल का किरदार निभाना है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म का डायरेक्शन श्रीराम राघवन करेंगे जिन्होंने वरुण के साथ इससे पहले बदलापुर जैसी सुपरहिट फिल्म बनाई थी।
अरुण खेत्रपाल ने साल 1971 की भारत-पाकिस्तान जंग में अपनी बहादुरी दिखाई थी और दुश्मन के दांत खट्टे कर दिए थे। बताया जा रहा है कि इस फिल्म का नाम इक्कीस होगा और अभी राघवन इसकी स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं। इस फिल्म को दिनेश विजान प्रड्यूस करेंगे। इस बीच बता दें कि कलंक के रिलीज होने के बाद वरुण की डान्स फिल्म स्ट्रीट डांसर 3डी रिलीज होगी जिसे रेमो डिसूजा डायरेक्ट कर रहे हैं। इस फिल्म में उनके साथ श्रद्धा कपूर नजर आएंगी। इसके अलावा वरुण धवन 1095 की सुपरहिट कॉमिडी फिल्म कुली नं 1 के रीमेक में भी दिखाई देंगे।