नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कांफ्रेस के संरक्षक फारुख अब्दुल्ला ने पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार सरताज अजीज के परमाणु बम की धमकी वाले बयान का जवाब दिया है। अब्दुल्ला ने कहा कि अगर परमाणु बम गिरा तो आप (अजीज)भी नहीं बचोगे। उन्होंने कहा कि जब एक सीनियर डिप्लोमेट और पूर्व विदेश मंत्री परमाणु हथियारों की बात करता है तो सनकीपन दिखाई देता है।क्या मैं सरताज अजीज को हिरोशिमा और नागासाकी याद दिला सकता हूं ? वहां कितने हजारों लोग मारे गए? वहां एक इंच घास भी नहीं उगती। क्या सरताज अजीज जम्मू-कश्मीर को बम से उड़ाना चाहते हैं? पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि एनएसए स्तर की वार्ता न होना दुखद है। इसका अर्थ यह नहीं कि फायरिंग जारी रहेगी। इसमें दोनों ओर से महिलाएं, बच्चे और लोग मारे जाएंगे। इससे क्या हासिल होगा। कुछ नहीं। वार्ता रद्द होने से जम्मूू-कश्मीर के लोग सर्वाधिक निराश हुए है। गौरतलब है कि पाक के रक्षा सलाहकार ने एनएसए स्तर की वार्ता रद्द होने के बाद कहा था भारत इस प्रकार व्यवहार करता है कि मानो वह क्षेत्रीय महाशक्ति है, लेकिन हम भी एक परमाणु हथियार संपन्न देश हैं और हम जानते हैं कि खुद की रक्षा कैसे करनी है।