भुवनेश्वर (एजेंसी)। स्वदेशी तकनीक से निर्मित परमाणु सक्षम और सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइल अग्नि-1 का शुक्रवार को यहां एक सैन्य ठिकाने से सफल परीक्षण किया गया। यह जानकारी एक रक्षा अधिकारी ने दी है। यह मिसाइल 7०० किलोमीटर दूर स्थित लक्ष्य को भेद सकती है। इसका परीक्षण भद्रक जिले में धामरा के पास व्हीलर द्वीप पर स्थित एक केंद्र पर सेना के रणनीतिक बल कमान द्वारा किया गया। परीक्षण केंद्र यहां से 17० किलोमीटर दूर स्थित है। परीक्षण केंद्र के निदेशक एम.वी.के.वी. प्रसाद ने को बताया ‘परीक्षण सफल रहा।’ उन्होंने कहा, ‘मिसाइल, रोड मोबाइल लांचर प्रणाली से लांच की गई और बंगाल की खाड़ी में स्थित लक्ष्य तक पहुंची। इसपर राडार समुद्र तट पर स्थित टेलीमेट्री स्टेशनों के जरिए नजर रखी गई।’’