अन्तर्राष्ट्रीयफीचर्ड
परमाणु हथियार इस्तेमाल के लिए तैयार रहे सेना: किम जॉंग उन
दस्तक टाइम्स एजेंसी/ पेनिनसूला-उत्तर कोरियाई लीडर किम जॉंग उन ने देश की आर्मी को परमाणु हथियारों के इस्तेमाल के लिए तैयार रहने की हिदायत दी है।
किम के मुताबिक दुश्मन देशों से बढ़ते खतरे के चलते सेना परमाणु हमले को लेकर स्टैण्डबाई मोड में रहने के का निर्देश दिया है।
माना जा रहा है कि नार्थ कोरिया के लिए यूएन के नए कड़े निर्देशों के बाद किम ने शक्तिप्रदर्शन के तौर पर यह फैसला लिया है।
किम ने इस ड्रिल के लिए कोई तारीख नहीं बताई पर यह कहा कि साउथ कोरिया हमारी रेंज में ही है। किम ने कहा कि हमें दुश्मन के हर वार का जवाब देना है इसलिए हमें हमले को लेकर अपनी सभी रणनीतियों पर स्टैण्डबाय मोड पर रहना चाहिए।