कर्तव्यों के बगैर लक्ष्यविहीन है जीवन : सुरेश खन्ना
परवरिश स्कूल में मना विश्व दिव्यांग दिवस
लखनऊ : दिव्यान्गता प्राकृतिक या परिस्थिति जन्य होती है। व्यक्ति के जीवन में जितने भी मनीषी हुए है उन्होंने जीवन के उद्देश्य को परिभाषित किया है। हमारा जीवन कर्तव्यों के बगैर लक्ष्य विहीन है । आज का मनुष्य भौतिक सुख साधन की लालसा में हरचीज में अपना लाभ खोजता है। यह बात निरालानगर स्थित विशेष बच्चों हेतु संचालित परवरिश स्कूल में विश्व दिव्यांग दिवस व वार्षिकोत्सव रविवार को स्कूल परिषर में प्रदेश के नगर विकास एवं संसदीय कार्यमंत्री मुख्य अतिथि सुरेश खन्ना ने कही। इस अवसर पर श्री खन्ना ने कहा गीता हमारे लिए सबसे बड़ा रोल माडल है । जीवन को बेहतर बनाने के लिए जुनून जरूरी है । उन्होंने बताया कि योगी सरकार नें प्रदेश के दिव्यांग विभाग का बजट 600 करोड़ से बढाकर 2000 करोड़ कर दिया है। उन्होंने परवरिश स्कूल में पढ़ रहे बच्चों के लिए कंप्यूटर प्रशिक्षण में हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।
कार्यकम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि नगर विकास मंत्री मंत्री उत्तर प्रदेश शासन सुरेश खन्ना के कर कमलों द्वारा दीप प्रज्वल्लित कर किया गया। विशेष बच्चों द्वारा गणेश वंदना के उपरांत अनेक सांस्कृतिक एवं रचनात्मक प्रस्तुति ने सभी मेहमानों का मन मोह किया। विशेष अतिथि के रूप में डॉ वैभव खन्ना, सुश्री चित्रा गुप्ता जी, डॉ आशुतोष श्रीवास्तव अर्जुन गौण राम आसरे सिंह, राजेश कुमार त्रिवेदी, डॉ अमरजीत कौर, डॉ अंजली गुप्ता , प्रोफेसर पी.एन. पाठक, डॉ. विजय कर्ण, प्रोफ़ेसर ए एन सिंह , डायरेक्टर सूडा शैलेन्द्र कुमार सिंह , एडिशनल डायरेक्टर सूडा वी. के. सिंह, सुधाकर तिवारी, रोहित सिंह ,डी. डी. न्यूज उमा शंकर, अधिवक्ता शैलेन्द्र सिंह ,धर्मेन्द्र कुमार सिंह आदि उपस्थित थे। आदि ने उपस्थिति देकर परवरिश स्कूल के इन विशेष बच्चों को आशीर्वाद प्रदान कर इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।